After the corona virus, schools have been reopened in Delhi from today (Monday). CM Arvind Kejriwal has given his permission to open the school for students of 10th and 12th. Delhi government has issued a SOP and issued guidelines for schools. Schools and students must follow the Delhi government's SOP.
कोरोना वायरस के बाद दिल्ली में आज यानी सोमवार से स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल ओपन करने के लिए अपनी अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार ने एक एसओपी जारी कर स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. स्कूल और छात्रों को दिल्ली सरकार की एसओपी का पालन करना जरूरी है.
#DelhiSchoolReopen #DelhiSchoolGuidelines #RajasthanSchoolReopen